Friday, 4 July 2014

Filled Under:

परिजनों ने दर्ज कराया हत्या का मामला

जोधपुर | उदयमंदिर थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर में मृत मिले कांस्टेबल के परिजनों ने शुक्रवार को हत्या का मामला दर्ज करवाया।  पुलिस ने बताया कि जैसलमेर में  खेतोलाई निवासी रमेश पुत्र मूलाराम विश्नोई ने शुक्रवार को पुलिस में रिपोर्ट दी कि उसका भाई सुनील विश्नोई (26) उदयपुर के बीदर थाने में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था। उसकी डेढ़ माह पूर्व 15 मई को शादी हुई थी। वह 25 जून को उदयपुर में बीदर थाने से एक दुष्कर्म मामले की केस डायरी लेकर जोधपुर हाईकोर्ट आया था। केस डायरी कोर्ट में जमा करवा वह कानासर स्थित अपने सुसराल चला गया था। वहां दो दिन रुकने के बाद वह फलौदी में अपनी बहन के घर भी रुका था। उसने 28 जून को जोधपुर कोर्ट से केस डायरी ली। इसके बाद उसे उदयपुर जाना था, लेकिन फिर वह लापता हो गया था। इसके बाद मंगलवार को उसका शव कलेक्ट्रेट परिसर के गार्डन में मिला था। उसकी किसी ने हत्या की है।

0 comments:

Post a Comment