Friday, 26 August 2016

Filled Under:

रामानुज कोट में मनाया नंदोत्सव

जोधपुर. जन्माष्टमी पर कृष्ण जन्मोत्सव के बाद शुक्रवार शाम फतेहसागर स्थित रामानुज कोट में नंद उत्सव मनाया गया। मान्यता के अनुसार इस मौके पर भगवान कृष्ण को मंदिर से बाहर चौक में विराजमान किया जाता है। इस चौक के पास तोरणद्वार बनाया गया,जिस पर फल लगए गए। इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों ने उछलकूद कर फल तोड़े और खाए। तोरणद्वार के पास ही 15-20 फुट का खंभा बनाया गया। इस खंभे पर माखन की हांडी लगाई गई। अब नन्हे-मुन्ने व युवाओं ने पिरामिड बनाकर उसे फोड़ने का प्रयास किया। एक तरफ युवाओं और बच्चों की टोली एक के ऊपर एक चढ़कर हांडी फोड़ने में लगी। दूसरी तरफ पास ही खड़े लोगों ने हल्दी-चूने के पानी का घोल बच्चों व युवाओं पर फेंक कर उन्हें नाकाम करने की कोशिश की। आखिर बच्चे जीते और माखन की हांडी फोड़ दी। इसके साथ ही श्रीकृष्ण के जयकारे गूंज उठते हैं और नंदोत्सव की एक-दूसरे को बधाई दी गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment