Friday, 26 August 2016

Filled Under: ,

महापौर ने निगम अफसरों से कहा, मुख्य सड़कों के गड्ढे दो दिन में भरें

जोधपुर | महापौर घनश्याम आेझा ने शुक्रवार को नगर निगम के अभियंता विंग को दो दिन में निगम क्षेत्राधिकार की सभी प्रमुख व संपर्क सड़कों पर बारिश से हुए गड्ढों को भरने की स्पष्ट हिदायत दी है। साथ ही कहा कि जहां भी मेनहोल क्षतिग्रस्त हैं, उनकी तुरंत मरम्मत करें ताकि लोगों को राहत मिले आैर ट्रैफिक भी सुगम तरीके से चल सके। महापौर ने अफसरों से यह भी कहा कि 15 सितंबर के बाद निगम की तमाम टूटी सड़कों के पेचवर्क चालू किए जाए। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।






शहर में 9 अगस्त को हुई मूसलाधार बारिश के दौरान सड़कों की बदहाली के बाद जेडीए व पीडब्ल्यूडी ने तो शहर में सड़कों के गड‌्ढे भरने का काम तुरंत चालू कर दिया था, लेकिन निगम की सड़कों पर गड्ढे होने से लोग परेशान हो रहे थे। महापौर ने शुक्रवार को तकनीकी अधिकारियों के साथ निगम के क्षेत्राधिकार वाली बारिश से टूटी सड़कों की समीक्षा की। इसके बाद अधिकारियों से कहा कि वे दो दिन में इन गड्ढों को मिट्टी-गिट्टी से भरने काम करें। बैठक में एसई सुमनेश माथुर, एक्सईएन संपतलाल मेघवाल, संदीप माथुर व राहुल गुप्ता मौजूद थे। महापौर ने निगम क्षेत्र में खुले पड़े व क्षतिग्रस्त मेनहोल को तुरंत सुधारने के निर्देश दिए।




0 comments:

Post a Comment