-धनतेरस की तैयारियां, व्यापारियों में उत्साह
-आनंद एम. वासु-
इन दिनों बंगाली पर्यटक काफी तादाद में आए हैं और आ रहे हैं। गुजराती पर्यटकों से भी बाजार में बूम है। विदेशी सैलानियों की तादाद भी अच्छी देखी जा सकती है। दीपावली पर बाजार में धनलक्ष्मी की बारिश होना तय है। पिछले दो दशक से जैसलमेर में पर्यटन कारोबार को पंख लगे हैं। सौ से अधिक होटलों, रेस्टारेंट, गेस्ट हाउस से कारोबार बढ़ा है। इस बार दीपावली पर अच्छा कारोबार होने की उम्मीद में व्यापारी भी खुश हैं।
ऐसा होगा कारोबार
इलेक्ट्रिकलः 10 करोड़
कंप्यूटर-मोबाइलः 10 करोड़
किरानाः 9 करोड़
कपड़ाः 3 करोड़
होटलः 9 करोड़
हैंडीक्राफ्ट व अन्यः 3 करोड़
वाहन-ज्वैलर्सः 12 करोड़
बर्तनः 2 करोड़
पटाखेः 1.5 करोड़
मिठाई व अन्यः 1 करोड़
कुलः 60.50 करोड़ (बाजार के रुख को देखते हुए अनुमान)
धनतेरस पर गोल्ड खरीदने की परंपराः
जैसलमेर में दीपोत्सव की रंगत धनतेरस से शुरू हो जाती है। धनतेरस पर गोल्ड खरीदने की परंपरा आज भी निभाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में गृहिणियां इस दिन अपनी हैसियत के अनुसार कुछ न कुछ सोने के आभूषण अवश्य खरीदती हैं। इसके साथ ही बर्तन कारोबार में भी पिछले एक दशक से बढ़ोतरी हुई है।
पर्यटकों के आने से गुलजार हो रही दीवालीः
पिछले डेढ़ दशक में दीपावली पर्यटकों के आने से गुलजार हो रही है। पर्यटन कारोबार तेजी से बढ़ा है। बंगाली और गुजराती पर्यटकों की वजह से मार्केट में जैसे धनवर्षा होने लगी है। जैसलमेर में कुबैर की तरह धन आने लगा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण होटल कारोबार है। पिछले एक दशक में होटल व्यवसाय में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। तीन दर्जन से अधिक बड़ी होटलें खुल गई हैं। दीपावली पर फुल सीजन रहता है। ऐसे में बाजार में चहल-पहल रहती है।
आधुनिकता की दौड़ में महानगरों सा माहौलः
पर्यटन कारोबार में बढ़ोतरी का असर यह हुआ है कि जैसलमेर में महानगरों सा माहौल है। फैशन, परंपरा और टेक्नोलाजी के मायने बदल रहे हैं। उदाहरण की तौर पर बरमूड़ा जैसा छोटा आइटम भी दो हजार रुपए तक में मिल रहा है। हर हाथ में महंगे से महंगे मोबाइल है। दुपहिया, तिपहिया और फोरव्हीलर की संख्या पिछले पांच साल में खासी बढ़ी है। अब एलईडी, एलसीडी, कंप्यूटर और इलेक्ट्रिकल आइटम हर घर की शोभा बढ़ा रहे हैं।
रोशन होगा दीपोत्सवः
इस बार दीपोत्सव उत्साह से रोशन होगा। बाजार में उत्साह है। कर्मचारियों को बोनस मिलने से बल्ले-बल्ले है। माहौल उत्साहजनक है। छोटा-बड़ा हर व्यवसायी तैयार है। तो आप भी हो जाइए तैयार-दीपोत्सव के स्वागत में।
0 comments:
Post a Comment