Tuesday, 27 November 2018

Filled Under:

सीमावर्ती क्षेत्रों में हेरोईन और अफीम का नशा बढ़ा

जैसलमेर. एजेंसी
पश्चिमी राजस्थान के सीमांत जिलों जैसलमेर-बाड़मेर में हेरोइन और अफीम का नशा बढ़ रहा है। होटल, रेस्तरां में हेरोईन सप्लाई की जाती है। इसके लिए पुराने तस्कर फिर से स्रकिय हो गए हैं। यही नहीं पर्यटकों के साथ घूमने वाले गाइड भी इस तरह का नशा कर रहे हैं। बॉर्डर पर तारबंदी के बाद खुले आम हेराईन की तस्करी रुक रही है, लेकिन थार ट्रेन के जरिए हेरोइन की तस्करी हो रही है। इन दिनों चुनाव का मौसम है और अफीम की रियाण लग रही है। इसमें सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता अफीम का नशा कर रहे हैं। यही नहीं मतदाताओं को रिझाने के लिए अफीम के दूध की खपत बढ़ गई है। इसके लिए मध्यप्रदेश के नीमच से चोरी-छिपे अफीम सप्लाई हो रही है।

0 comments:

Post a Comment