Wednesday, 20 July 2016

, ,

मदरसों की पुलिस जांच क्यों? राज्य सरकार के फरमान से मुसलमानों में रोष












-देश में मदरसों का गौरवमयी इतिहास रहा है, यहां दीनी एवं दुनियावी तालीम दी जा रही है, जिस तरह स्कूलों में देवी-देवताओं की प्रार्थना होती है, उसी तरह यहां भी कुरआन की शिक्षाओं और दीनी तालीम देने का उपक्रम किया जाता है, राजस्थान में संघ के इशारे पर मदरसों की पुलिस जांच का फरमान जारी कर राज्य सरकार की खूब आलोचना हो रही है, मुस्लिम लीडर का कहना है कि इस आदेश का मिलकर विरोध किया जाएगा

-डी.के. पुरोहित-

देश में मदरसों का गौरवमयी इतिहास रहा है। मदरसा एक अरबी शब्द है। इसका शाब्दिक अर्थ है-विद्यालय। तुर्की मेद्रेस, इस्लाम में उच्च शिक्षा का एक संस्थान है। मदरसा 20वीं शताब्दी तक कुरआन की शिक्षाओं पर केंद्रित पाठ्यक्रम के साथ एक अध्यात्मवादी गुरुकुल व कानून के विद्यालय के रूप में मौजूद रहा है। पाठ्यक्रम इस्लामी अध्यात्मकवाद व कानून के अलावा, अरबी व्याकरण व साहित्य के अलावा गणित, तर्कशास्त्र और कभी-कभी प्राकृतिक विज्ञान भी मदरसों में पढ़ाए जाते थे। अध्यापन निशुल्क व भोजन, आवास उपलब्ध कराने के अलावा चिकित्सकीय देखभाल भी की जाती थी। शिक्षण सामान्यत: आंगन में होता था व इसमें मुख्यत: पाठ्य-पुस्तकों व शिक्षक के उपदेशों को कंठस्थ करना होता था। शिक्षक अपने विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र जारी करता था, जिसमें उसके शब्दों को दोहराने की अनुमति होती थी। शहजादे व अमीर परिवार भवनों के निर्माण और विद्यार्थियों व शिक्षकों को वृत्ति देने के लिए दान में धन देते थे। 12वीं शताब्दी के अंत तक दमिश्क, बगदाद, मोसल व अधिकांश अन्य मुस्लिम शहरों में मदरसे फलफूल रहे थे। भारत में मदरसे दिल्ली सल्तनत काल में 12वीं शताब्दी में शुरू होने का अनुमान है। लेकिन अधिक प्रसिद्ध मदरसे मुगलकाल के अंत में उभरे। विद्वान शाह वली अल्लाह के पिता शाह अब्दुर्रहीम ने 17वीं शताब्दी के अंत में दिल्ली में सर्वप्रथम औपचारिक संस्थानों में से एक मदरसा- रहीमिया स्थापित किया। लखनऊ में मुल्ला निजामुद्दीन सिहलवी, जिन्होंने मदरसा-ए फिरंगी महल की स्थापना 18वीं शताब्दी के आरंभ में की थी, ने उप महाद्वीप के कई मदसों में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम दरस 4-निजामी का सूत्रपात किया। 1867 में देवबंद, उत्तरप्रदेश में मुहम्मद आबिद हुसैन व अन्य ने मदरसा-ए-दारूल उलूम की स्थापना की। इसे इस्लामी अध्यात्मवाद के विश्व के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में से एक माना जाता है। इन विद्यालयों के पूर्व छात्रों ने समूचे दक्षिण एशिया में कई छोटे मदरसों की स्थापना की। उनके पाठ्यक्रमों का मिस्र तक के विद्यालयों पर प्रभाव रहा है।








यह है मदरसों का गौरवमयी इतिहास। लेकिन देश के साथ-साथ राजस्थान में मदरसों को जेहादी शिक्षा का केंद्र माना जाने लगा है।। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद सरीखे अतिवादी हिंछू संगठनों की आंख में मदरसे किरकरी के रूप में खटकने लगे हैं। पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी की वसुंधरा सरकार ने राज्य में मदरसों की पुलिस जांच के आदेश दिए हैं। दीनी एवं दुनियावी तालीम के केंद्र इन मदरसों की पुलिस जांच के बाद राजस्थान की राजनीति में जैसे भूचाल आ गया है। इस एकतरफा फैसले का राज्य के मुसलमानों ने विरोध करना शुरू कर दिया है, मगर सरकार ने इस तरफ ध्यान देने की बजाय जांच शुरू करवा भी ली। ऐसे में मुस्लिम समुदाय में भय जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। देश में और राज्य में हिंदू मुस्लिम मिलजुल कर रहते आए हैं। हिंदू जहां मंदिरों में आराधना करते हैं और स्कूलों में देवी-देवताओं की प्रार्थना की जाती है, वहीं राम-कृष्ण जैसे विषय स्कूलों के पाठ्यक्रम का हिस्सा रहे हैं। ऐसे में मदरसों में की जा रही दीनी एवं दुनियावी तालीम भाजपा सरकार को क्यों अखर रही है? इसे समझना हो तो राजनीति व हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण के रूप में देखा जा सकता है। आखिर ऐसी क्या परिस्थितियां हो गईं और सरकार की क्या मजबूरी रही कि मदरसों जैसे पाक शिक्षा केंद्रों को पुलिस जांच की आवश्यकता हो गई। यह तो सरासर मुस्लिम कम्यूनिटी को परेशान करने का राजनीतिक षड़यंत्र ही है।








राज्य सरकार ने मदरसों की जांच शुरू भी करवा दी है। इसके लिए पुलिस को जिम्मा सौंपा गया है। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि यहां कोई संदिग्ध गतिविधियां तो संचालित नहीं हो रही। इसके लिए 14 बिंदुओं का फॉर्मेट तय कर सभी एसपी को पत्र लिखा गया है। पुलिस मदरसों के नाम, विचारधारा, रजिस्ट्रेशन की डिटेल सहित कई अन्य जानकारियां भी एकत्रित करेंगी। एडीजी (इंटेलीजेंस) जेआर साहू के अनुसार यह रुटीन प्रोसेस है।








मदरसों में कथित संदिग्ध गतिविधियों के संचालित होने के आरोप लग रहे हैं। पिछले साल रामगढ़ विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने सदन में पूछा था कि क्या मदरसों में संदिग्ध गतिविधियां संचालित हो रही हैं? क्या इनमें धर्म और देशविरोधी बातें सिखाई जा रही है। इस साल भी यह मुद्दा विधानसभा में उठा। माना जा रहा है कि इसके बाद ही सरकार ने यह फैसला किया है।








प्रदेश में 3842 मदरसे चल रहे हैं। इनमें से 3523 मदरसे प्राथमिक स्तर के मदरसा बोर्ड में पंजीकृत है। 319 मदरसे उच्च प्राथमिक स्तर के हैं। 729 मदरसों का कम छात्र संख्या के कारण पंजीयन रद्द हो चुका है। इनके अलावा 1 हजार गैर पंजीकृत मदरसे संचालित होा रहे हैं। उधर मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष मेहरुनिसा टाक का कहना है कि जांच मदरसा बोर्ड या शिक्षा विभाग भी कर सकता था, लेकिन कोई थर्ड पार्टी कर रही है तो अच्छी बात है। सचाई सामने आ जाएगी कि यहां कोई संदिग्ध गतिविधियां नहीं चलती है। टाक ने मांग उठाई कि सरकार को उन सभी शिक्षण संस्थाओं का भी वेरिफिकेशन करना चाहिए जो बाहर के लोग यहां आकर खोल रहे हैं।








यह होंगे जांच के बिंदु :

-स्वामी या संचालक का नाम, पिता का नाम, पता और मोबाइल नंबर।
-बाहरी और स्थानीय विद्यार्थियों की संख्या।
-मदरसा पंजीकृत है या गैर पंजीकृत।
-अध्यापक या मौलवी का नाम, पिता का नाम, फोन या मोबाइल नंबर।
-मदरसा शिया, सुन्नी, देवबंद या बरेलवी में से कौनसी विचारधारा से संबंधित है।
-मदरसों में तबलीग जमातों का आना-जाना रहता है या  नहीं।
-मदरसा सरकार भूमि, निजी भूमिया किराए में से किस पर संचालित है।








मदरसा बोर्ड का गठन :

राजस्थान में लगभग 3842 मदरसे पंजीकृत है जो की स्कूल शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त हैं। विभिन्न शहरों, कस्बों, दूरस्थ गांवों-ढाणियों में छोटे-बड़े रूप में ये मदरसे चल रहे हैं। इन मदरसों में बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय के बच्चे दीनी तालीम हासिल कर रहे हैं। अनुमानत: 2.50 लाख से अधिक विद्यार्थी आधुनिक शिक्षा के लिए इन मदरसों में अध्ययनरत हैं। वर्तमान में 3842 मदरसे आधुनिक शिक्षण सहायतार्थ राजस्थान मदरसा बोर्ड पंजीकृत हैं। इनमें प्राथमिक स्तर के 3842 व उच्च प्राथमिक स्तर के 319 मदरसे हैं। इन बच्चों को दुनियावी तालीम के तहत हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषयों की प्रारंभिक व उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षा दी जा रही है। मदरसों का पंजीयन कर आधुनिक शिक्षा के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाने का कार्य राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ के माध्यम से वर्ष 1999-2000 से शुरू किया गया था। राजस्थान मदरसा बोर्ड का गठन प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। राजस्थान सरकार द्वारा ऐसा महसूस किया गया कि राज्य में संचालित इन मदरसों में केवल दीनी तालीम दी जाती है। इनमें अधिकांश बच्चे आधुनिक शिक्षा के लिए किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी स्कूल में नामांकित नहीं है। फलत: ये बच्चे आधुनिक शिक्षा से महरूम हो रहे हैं। इसलिए इन बच्चों को मदरसे में ही आधुनिक शिक्षा देने के उद्देश्य से समाज व सरकार की सहभागिता े तहत राजस्थान मदरसा बोर्ड का गठन किया गया।









मदरसों के क्रिया कलाप :
-राज्य में संचालित वह मदरसे जिनमें अध्ययनरत बच्चे किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी स्कूल में आधुनिक शिक्षा नहीं ले रहे हैं, उन बच्चों को मदरसों में ही राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित सप्ताह में छह दिन दैनिक 5-6 घंटे की आधुनिक शिक्षा देने के उद्देश्य से समाज एवं सरकार की सहभागिता के तहत उन मदरसों को मदरसा बोर्ड में पंजीकृत करवाने के लिए प्रेरित करना है। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए पंजीयन नीति तैयार की है।
-पंजीकृत मदरसों को आधुनिक शिक्षा अध्यापन के लिए शिक्षा सहयोगी उपलब्ध करवाए जाते हैं।
-पंजीकृत मदरसों को शिक्षण-प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है।
-पंजीकृत मदरसों को आधारभूत संरचना के लिए भवन अनुदान दिया जाता है।
-पंजीकृत मदरसों को आधुनिक शिक्षा के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है।
-पंजीकृत मदरसों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर साजो-सामान उपलब्ध करवाए जाते हैं। ऐसी कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाती है।







कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमार खान से विशेष बातचीत :
वर्ल्ड स्ट्रीट  : मदरसों की गतिविधियां बताएं ?
सुमार खान : मदरसों में उर्दू, अरबी व फारसी की पढ़ाई होती है। कुरआन को हिफ्ज भी कराया जाता है। इस्लाम के बारे में भी सही तालीम दी जाती है। ताकी मुसलमान सही तरीके से अपना जीवन कामयाब कर सकें। हिंदी की तालीम भी कुछ मदरसों में दी जाती है। यह मदरसे पूर्णतया जकात की रकम से चलते हैं। कुछ जगह सरकार भी सहायता देती है।
वर्ल्ड स्ट्रीट : क्या मदरसों की जांच के आदेश देकर भाजपा सरकार ने राजनीतिक षड़यंत्र रचा है :
सुमार खान : जी, बिलकुल, सरकार ने पुलिस जांच कराने के लिए जो कार्रवाई की है, वह पूर्णतया राजनीतिक षड़यंत्र है। यह आदेश ही गलत है। निंदलीय है। इसमें राजनीतिक भेदभाव साफ नजर आ रहा है। मदरसों में आज तक कहीं आपराधिक गतिविधियां नजर नहीं आई है। जबकि पुलिस का काम है आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखना है। मदरसे रजिस्टर्ड होते हैं उस दौरान पूरी जानकारी भरी जाती है। कुछ भी छिपाया नहीं जाता है। पुर पुलिस जांच के आदेश क्यों? सरकार को जानकारी चाहिए तो सरकारी मास्टरों या शिक्षा विभाग से करवाए। रजिस्ट्रार ऑफिस से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
वर्ल्ड स्ट्रीट : मदरसे क्या स्कूल से हटकर हैं?
सुमार खान : नहीं, मदरसे भी स्कूल का ही रूप हैं। यहां पाक तालीम दी जाती है।देश में मोहब्बत से रहना और अमन चैन की शिक्षा दी जाती है। जब स्कूलों की पुलिस जांच नहीं की जापती है तो मदरसों की पुलिस जांच क्यों? यह सरासर गलत है। इसका हम विरोध करेंगे।
राजनीतिक करंट : वसुंधरा सरकार से क्या कहना चाहेंगे?
सुमार खान : देश आजाद हुए इतने साल हो गए हैं। कभी कहीं मदरसों में गलत काम नहीं हुआ। अगर हुआ है तो सबूत के साथ बताएं। यहां किसी प्रकार  की संदिग्ध गतिविधियां नहीं संचालित होती। ऐसा अचानक क्या हो गया कि पुलिस जांच की नौबत आ गई? इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी की सरकारें रही हैं, मगर कभी किसी मुख्यमंत्री ने मदरसों की पुलिस जांच के आदेश नहीं दिए। खुद वसुंधरा भी दूसरी बार मुख्यमंत्री बनी है। पहले कार्यकाल में तो ऐसा कदम नहीं उठाया। दरअसल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कुछ ज्यादा ही हस्तक्षेप कर रहा है। सरकार को ऐसी गंदी राजनीति बंद करनी चाहिए। अगर इस आदेश को वापस नहीं लिया तो मुसलमान आंदोलन करेंगे। 










राजस्थान के पर्यटन स्थलों पर सेक्स वर्कर सक्रिय

-राजस्थान के पर्यटन स्थलों जैसलमेर, जोधपुर, पुष्कर, उदयपुर व माउंट आबू में सेक्स वर्कर सक्रिय हैं, खासकर नेपाली, बंगाली और तेलगु फिल्मों की आइटम गर्ल देह व्यापार में संलग्न हैं






-डी.के. पुरोहित-रिपोर्ट है कि देह व्यापार के लिए नेपाल और बंगाल की युवतियां राजस्थान में सक्रिय हैंं। इस खोटे काम में तेलगु फिल्मों की आइटम गर्ल भी पीछे नहीं हैं। इन युवतियों को शहर की होटलों और रिसोर्ट में देह व्यापार के लिए लाया जा रहा है। कुछ समय पूर्व जोधपुर में तेलगु फिल्मों की आइटम गर्ल को देह व्यापार करते पीटा एक्ट में पकड़ा गया था। इससे पहले शहर की कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में भी कुछ युवतियों को देह व्यापार करते पकड़ा गया था । ये युवतियां भी शहर के बाहर की थीं। अब खबर है कि टूरिज्म के बहाने जोधपुर में सेक्स वर्कर पहुंच रही हैं। पिछले दस सालों में शहर में देह व्यापार फिर से सिर उठा रहा है । यहां घासमंडी क्षेत्र में भी चोरी-छिपे फिर से खोटा काम होने लगा है, अखबारों में भी क्षेत्र फिर से सुर्खियों में रहा । होटलों में ग्राहकों को सेक्स के लिए राजी करने के लिए यहां पेन के माध्यम से संदेश भेजा जाता है । युवतियां यदि हरा पेन दिखाती है तो समझो सेक्स के लिए युवती राजी है और इसे हरी झंडी समझा जाता है। फिर यदि लाल पेन दिखाया जाए तो समझो अभी युवती सेक्स के लिए तैयार नहीं हैं। खबर है कि मुंबई की बार गर्ल्स भी राजस्थान की ओर रुख कर रही हैं। पिछले पांच साल में बड़ी संख्या में बार गर्ल जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, पुष्कर और माउंटआबू पहुंचीं हैं। ये बार गर्ल दो-चार महीने रहने के बाद फिर मुंबई चली जाती हैं। विदेशी सैलानियों, रईसों और राजनीतिज्ञों के लिए इन्हें उपलब्ध करवाया जाता है। रिपोर्ट है कि एक दिन की कीमत एक लाख रुपए से भी अधिक दी जाती है । ये बार गर्ल रईसों और राजनीतिज्ञों के लिए अपने को समर्पित करने को तैयार रहती है। तेलगु फिल्मों की आइटम गर्ल के बारे में कहा जाता है कि उसने पांच लाख रुपए में सौदा तय किया था। राजस्थान में पुलिस अलर्ट है, धरपकड़ भी की जा रही है । चुनावी दौर में देह व्यापार पर विशेष नजर रखी जाती है। पुलिस होटलों में ठहरने वाली युवतियों व युवकों पर विशेष नजर रख रही हैं । साथ ही पुलिस होटलों के विजिटर रजिस्टर भी खंगाल रही हैं। 








पाली की घटना के बाद बंगाली युवतियों का सेक्स रैकेट सामने आया :
ताजा मामला बंगाली सेक्स वर्कर का सामने आया है। पाली शहर से 15 किलोमीटर दूर रूपावास गांव के पास बोरे में बंद मिली वेस्ट बंगाल की की एक महिला के शव की गुत्थी दो दिन की तहकीकात के बाद सदर थाना पुलिस ने सुलझा दी है। एसपी दीपक भार्गव के अनुसार इस महिला को गत आठ जून की शाम जोधपुर के कुड़ी भगतासनी इलाके में सेक्स रैकेट चलाने वाली दो युवतियों की मदद से एक युवक सांगरिया इलाके में स्टोन कटिंग करने वाली एक फैक्ट्री में अपने साथ ले गया था। जहां चार युवकों ने महिला से दुष्कर्म किया, जिसका महिला ने विरोध किया और उनमें रुपयों के लेनदेन की बात को लेकर विवाद हुआ। उस समय महिला व चारों आरोपी शराब के नशे में थे। महिला ने लेनदेन की बात को लेकर शोर शराबा मचाया तो आरोपियों ने उसे चुप कराने के लिए मुंह दबाया, जिससे वह बेहोश हो गई। इससे घबराए आरोपियों ने बेहोशी की हालत में महिला को अस्पताल ले जाने के बजाय उसे बोरी में बंद किया और उसका पर्स, मोबाइल, आईडी कार्ड व अन्य सामान भी बोरे में डाल दिया। जोधपुर से बोलेरो गाड़ी में डाल कर महिला को पाली के निकट रूपावास गांव के पास केरला मार्ग पर प्याऊ पर पशुओं के पीने के लिए बनाए अवाळे (खेली) में महिला समेत बोरे को फेंक दिया। एएसपी जयपाल यादव व सीओ ग्रामीण आनंद प्रकाश स्वामी के निर्देशन में सदर थाना प्रभारी अमरसिंह रतनू व रोहिट एसएचओ तेजूसिंह की टीम दो दिन की तहकीकात के बाद शनिवार को चारों आरोपियों व दोनों महिला एजेंट को पकड़ कर पाली लाए। पूछताछ के बाद पुलिस ने जोधपुर के खेड़ापा थाना क्षेत्र में डांवरा निवासी जगदीश गुर्जर पुत्र गोकुलराम, ब्यावर के फतेहगढ़ हाल कुड़ी भगतासनी निवासी सुरेंद्रसिंह राजपूत पुत्र बालूसिंह, पाली के रोहिट थाना क्षेत्र में सिणगारी निवासी अमराराम उर्फ ओमाराम भाट पुत्र प्रतापराम तथा मणिहारी निवासी कैलाश कुमावत पुत्र राणाराम को गिरफ्तार कर लिया। कुड़ी भगतासनी सेवन सेक्टर निवासी एजेंट ज्योति कंवर व खुशबू चारण से पुलिस पूछताछ कर और जानकारी जुटा रही हैं। पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि वेस्ट बंगाल के नंदिया जिले में सागुमा निवासी मृतका ने अपने पति को तलाक दे रखा है, जो पिछले चार-पांच साल से अहमदाबाद के नडियाद में मोहम्मद अजीज नाम के टैक्सी ड्राइवर के साथ रहती थीं। गत 3 जून को वह जोधपुर में कुड़ी भगतासनी सेवन सेक्टर में सैक्स रैकेट चलानी वाली ज्योति कंवर पत्नी सुरेंद्रसिंह राजपूत के पास पहुंची और 8 जून की शाम तक रही। शाम को खुशबू चारण नाम की एक अन्य एजेंट के मार्फत ज्योति ने सिणगारी निवासी कैलाश कुमावत के साथ भेज दिया, जिसे लेकर वह सांगरिया इलाके में सुरेंद्रसिंह की स्टोन कटिंग फैक्ट्री में पहुंचा। जहां सुरेंद्रसिंह के साथ अमराराम भाट व जगदीश गुर्जर भी मौजूद थे। चारों आरोपियों ने खुद भी शराब पी और मृतका को भी पिलाई और उससे दुष्कर्म किया। आरोपियों ने मृतका को 1500 रुपए दिए तो मृतका ने सौदा 10 हजार रुपए में तय करने की बात कहते हुए बाकी के रुपयों का तकाजा किया। इस बात को लेकर उनमें विवाद हो गया और महिला ने शोर शराबा मचाया। सदर थाना प्रभारी अमरसिंह रतनू व रोहिट एसएचओ तेजूसिंह के साथ हैड कांस्टेबल चैनाराम, कांस्टेबल धूड़ाराम, राजेश, मगाराम, एएसआई राजूसिंह, महिला कांस्टेबल कौशल्या चौधरी, शांति, कांस्टेबल सुशील चौधरी, जगाराम, समंदरसिंह, सुभाष, दिनेश मेघवाल की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। घेराबंदी में चारों आरोपी रामदेवरा के निकट पकड़े गए। ये चारों आरोपी ट्रक की केबिन के ऊपर वाले हिस्से में बैठकर एक परिवार की ओर से रामदेवरा में आयोजित प्रसादी कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे थे।








हमबिस्तर होने की कीमत 10 से 20 हजार, एजेंट सक्रिय :


जोधपुर में बंगाली युवती की सेक्स रैकेट में सक्रिय होने की सूचना मिलते ही राजस्थान में पुलिस सक्रिय हो गई हैं। जगह-जगह धरपकड़ चला रही हैं। ज्ञात हुआ है कि जोधपुर में बड़ी संख्या में बंगाली युवतियां देह व्यापार में संलग्न है। इन्हें एजेंट के माध्यम से पुरुषों के पास भेजा जाता है। ये एजेंट 20 से 25 हजार में सौदा तय करते हैं। इनमें से युवतियों को दस-दस हजार रुपए दिए जाते हैं। ताजा बंगाली युवती की हत्या के मामले में भी 10 हजार रुपए देना तय हुआ था, मगर दुष्कर्मी ने पूरी राशि नहीं दी तो बंगाली युवती ने शोर मचा दिया और अंतत: उसे जान गंवानी पड़ी। पिछले दस साल में बंगाली युवतियों को जोधपुर मुफीद आया है। आए महीने जोधपुर के हाउसिंग बोर्ड इलाके में सेक्स रैकेट पकड़े जाते हैं। कुछ समय पहले भी हाउसिंग बोर्ड इलाके में सेक्स वर्कर पकड़ी गई थीं। यहां पर कुलीन और सभ्रांत घरों के बिगड़े रईसजादे शौक-मौज के लिए युवतियों के हमबिस्तर होते हैं। इसी तरह पुष्कर, उदयपुर, माउंटआबू के साथ ही जैसलमेर में बड़ी संख्या में देह व्यापार हो रहा है। जैसलमेर के पर्यटन स्थलों पर कंडोम और शराब की बोतले बरामद हो रही हैं, जिससे देह व्यापार की बू आती है। इस देह व्यापार में नेपाल की युवतियां भी पहुंच रही हैं। साउथ की फिल्मों की आइटम गर्ल भी खोटे काम में अपनी भूमिका निभा रही हैं। पुष्कर में आए रोज नशे की हालत में देह व्यापार करती महिलाएं पकड़ी जा रही हैं। पुलिस आए दिन होटलों के विजिटर रजिस्टर तलाशती रही हैं। मुंबई की बार गर्ल भी राजस्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही हैं। राजनेता व उनके बिगड़े रईसजादे इस देह व्यापार में शामिल हो रहे हैं। ये बिगड़े रईसजादे होटलों में कमरे बुक करवाकर अपनी देह पूर्ति करते हैं। इसके लिए युवतियों को मनमानी कीमत दी जाती है।